Ticker

6/recent/ticker-posts

250 करोड़ स्मार्टफोन्स पर सबसे बड़ा खतरा!

250 करोड़ स्मार्टफोन्स पर सबसे बड़ा खतरा! फोन में अपने आप घुस रहा है वायरस! इस वायरस को डिलीट नहीं किया जा सकता ?
क्या आपके नाम से कोई और चला रहा है फेसबुक अकाउंट ! Facebook account hacked

ये वायरस बेहद खतरनाक है और ये चुपके से इंस्टॉल होने के बाद ऐप में मौजूद यूज़र के सारे डेटा का ऐक्सेस ले लेता है!

एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स (android smartphones) पर मालवेयर का खतरा कुछ समय में काफी बढ़ गया है. अब कैस्पर्सकी (Kaspersky) टीम ने ऐसे मालवेयर (malware) का पता लगाया है!


जो 250 करोड़ स्मार्टफोन पर खतरा बन कर मंडरा रहा है. xHelper नाम का वायरस ऐप्स के ज़रिए फोन में घुस जाता है, जो खुद को Trojan-Dropper.AndroidOD.Helper.h के रूप में पेश करता है!

ये दावा करता है कि ये फोन को क्लीन करके परफॉर्मेंस को फास्ट कर देगा. लेकिन जब आप इसे डाउनलोड करते हैं तो ये फोन पर मैलिशियस सॉफ्टवेयर ‘rojan-Downloader.AndroidOS.Leech.p’ डाउनलोड कर देता है.



इसके बाद Leech.p फोन मेंHEUR:Trojan.AndroidOS.Triada.dd’ नाम का सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर देता है! 
फोन के रूट एकसेस की परमिशन दे देता है!

कैस्पर्सकी के  मुताबिक ये रूट एक्सेस चीप चाइनीज़ फोन पर चले जाते हैं!
जो कि एंड्रॉयड 6 या एंड्रॉयड 7 पर रन करते हैं. डराने वाली बात ये है कि इस सॉफ्टवेयर के साथ हम कोई छेड़छाड़ नहीं कर सकते हैं 

ना ही इसे डिलीट किया जा सकता है. इसलिए एंटीवायरस के लिए इससे ठीक करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है!

सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स ने इस मालवेयर को बेहद खतरनाक बताया है. ये चुपके से इंस्टॉल होने के बाद ऐप में मौजूद यूज़र के सारे डेटा का ऐक्सेस ले लेता है. इतना ही नहीं, जब भी कोई यूज़र इस ऐप या मालवेयर को अनइंस्टॉल करने की कोशिश करता है, तो ये ऑटोमैटिकली फिर से इंस्टॉल हो जाता है!

साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स ने इसे फोन से हटाने का एक तरीका बता दिया है!

सबसे पहली बात की आपको कोई भी लिंक्स पर क्लिक नहीं करना है !

और किसी भी अननोन लिंक्स को शेयर नहीं करना है !

दूसरी बात आपको किसी भी क्लीनर एप्प्स को गलती से भी इनस्टॉल नहीं करना चाहिए !

आपको हमेशा कोशिश करना है की मोबाईल कंपनी के द्वारा जो क्लीनर एप्प्स दिया जाता है सिर्फ उसी का उपयोग करें ! 

कोई भी एड्स से एप्प्स को इनस्टॉल न करें, आप डायरेक्ट प्ले स्टोर से ही डाउनलोड करें !

इसके लिए आपके एंड्रॉयड फोन में रिकवरी मोड सेटअप में जाना होगा!


अगर आपको शक है की मेरे मोबाईल में वायरस है, तो इसका पता आसानी से लगा सकते हैं!
इसके लिए आपको एक एप्प्स इनस्टॉल करना होगा जिसका नाम इन्कॉग्निटो है, ये एप्प बिलकुल फ्री है, ये एप्प आसानी से प्ले स्टोर पर मिल जायेगा !
इसके बाद आप ओरिजनल फर्मवेयर से libc.so फाइल को बाहर निकालकर इंफेक्टेड फाइल से रिप्लेस कर सकते हैये प्रोसेस आपको सिस्टम पार्टिशन से सभी मालवेयर को हटाने से पहले करना है!

                                 मोबाईल का स्पीड कैसे बढ़ाये ?

क्या आपके नाम से कोई और चला रहा है फेसबुक अकाउंट ! Facebook account hacked
अगर आपने अपने मोबाईल फ़ोन को बहुत दिनों से रेबोटे नहीं किया है !
और आपका फ़ोन काफी हैंग हो रहा है ! तो सबसे पहले अपने  फ़ोन को रीस्टार्ट  कर लेना चाहिए!
इससे आपको अपने मोबाईल से वायरस तो रिमूव नहीं होगा लेकिन आपको अपने फ़ोन की स्पीड बढ़ जाएगी ! 

तो ये टिप्स आपके लिए हैं;

पावर बटन को कुछ टाइम के लिए प्रेस करें !
रिबोट ऑप्शन पर क्लिक करें !
एंड्राइड  मोबाईल रीस्टार्ट होने के बाद सेटिंग> एप्प्स >डौन्लोडेड में जाएँ और अननोन एप्प्स को अनइंस्टाल कर दे !

तो दोस्तों उम्म्मीद करता हूँ की यह पोस्ट पसंद आया होगा ! अगर पसंद आया हो और इस पोस्ट से कुछ सिखने को मिला हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे ताकि उसे भी ये जानकारी प्राप्त हो सकें!        

अगर इसके बाद भी आपको कोई दिक्कत हो तो कमेंट में जरूर लिखे मै उसका जबाब देने की पूरी कोशिश करुगा !


     
Writeen By
                     MRK TECHNIC

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ