Ticker

6/recent/ticker-posts

अब 20 अप्रैल से नहीं बिकेंगे AMAZON और Flipkart पर मोबाईल फ़ोन , Flipkart online sell,


हेलो दोस्तों MRK TECHNIC में आपका स्वागत हैउम्मीद करता हूँ आप सभी लोग मजे में होंगे ! तो आइये आज कुछ नया सिखते है !

अब 20 अप्रैल से नहीं बिकेंगे  AMAZON और Flipkart पर मोबाईल फ़ोन , लोगों को करना पड़ेगा और इंतजार!
Flipkart sale offer today
Amazon sale offer today

ऑनलाइन स्मार्टफोन खरीदने वालों को और भी इंतजार करना पड़ सकता है। गृह मंत्रालय के नए निर्देश के मुताबिक -कॉमर्स कंपनियां 20 अप्रैल से स्मार्टफोन्स नहीं बेच सकेंगी।



देश भर में कोरोनावायरस महामारी की वजह से पिछले महीने 24 मार्च से ही लॉकडाउन है। लॉकडाउन की वजह से दैनिक इस्तेमाल होने वाली चीजों की ही बिक्री हो रही हैं। 


मॉल, -कॉमर्स साइट्स, दुकानें आदि सभी बंद किए गए हैं। लॉकडाउन के दूसरे फेज में 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घोषणा किया था कि 20 अप्रैल से जिन जगहों में कोरोनावायरस का खतरा नहीं है, वहां कुछ चीजों के लिए लॉकडाउन में ढ़ील दी जाएगी। 


पीएम मोदी के इस एलान के बाद -कॉमर्स साइट्स Flipkart, Amazon पर ऑनलाइन सामान की बिक्री शुरू होने की उम्मीद बनी थी। 


लेकिन, गृह मंत्रालय ने साफ तौर पर कहा है की -कॉमर्स वेबसाइट पर केवल जरूरी की वस्तुओं को ही 20 अप्रैल से बेचा जा सकेगा।



इसका मतलब साफ है कि स्मार्टफोन्स, इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स, फैशन प्रोडक्ट्स आदि की बिक्री के लिए लोगों को 3 मई तक इंतजार करना पड़ेगा। लेकिन आप 1 जून से स्मार्टफोन , इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स ,क्लोथ्स  इत्यादि सभी प्रोडक्ट को आर्डर कर सकते है ! और  साथ ही सामान को डैमेज होने पर आप उसे return आसानी से कर सकते है ! तो आप सभी से ये निवेदन यह है की आप सब 1 जून तक इन्तजार कर ले ! उम्म्मीद है की सरकार भी इसकी परमिशन दे दे ! जिससे कुछ देश की आर्थिक स्थिति में फ़ायदा हो सके !

Flipkart sale offer today
Flipkart sale offer today

गृह मंत्रालय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके कहा है कि लॉकडाउन के दौरान  गैर जरूरी सामानों की बिक्री नहीं की जा सकेगी। इसके बाद से ऑनलाइन स्मार्टफोन खरीदने वालों को एक बार फिर से मायूसी का सामना करना पड़ा है।

गृह मंत्रालय ने -कॉमर्स कंपनियों के लिए ऑर्डर जारी करते हुए कहा है कि इन कंपनियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले वाहनों को लॉकडाउन के दौरान आवश्यक परमिशन के साथ आवाजाही करने का परमिशन दिया जाएगा। 


Amazon और Flipkart जैसी 
-कॉमर्स साइट्स पर राशन के अलावा स्मार्टफोन्स, इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स, कम्प्यूटर, फैशन प्रोडक्ट्स आदि खरीदा जाता है।   

गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, लॉकडाउन के दौरान -कॉमर्स कंपनियां केवल दैनिक इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं को ही बेच सकेंगी।

Online buying product method :-
1. Cash on delivery
2. Debit card credit card , MasterCard visa 
3. No cost EMI
4. UPI PAYTM GOOGLE PAY phone pe etc.

इन सभी पेमेंट मेथड का उपयोग करके आप किसी भी प्रोडक्ट को बाय कर सकते हैं।

              Attention please

किसी प्रोडक्ट को बाय करने से पहले इस चीज का खास ख्याल रखें।
1. Https यानी secure site
2. वेबसाइट ट्रस्टेड होना चाहिए ।
3. ट्रस्टेड वेबसाइट पर ही DEBIT CARD CREDIT CARD NUMBER डाल कर हि PAYMENT करें।

तो दोस्तों उम्म्मीद करता हूँ की यह पोस्ट पसंद आया होगा ! अगर पसंद आया हो और इस पोस्ट से कुछ सिखने को 
मिला हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे ताकि उसे भी ये 
जानकारी प्राप्त हो सकें!        

अगर इसके बाद भी आपको कोई दिक्कत हो तो कमेंट में 
जरूर लिखे मै उसका जबाब देने की पूरी कोशिश करुगा !


     
Writeen By
                     MRK TECHNIC
यह भी पढ़े:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ