Ticker

6/recent/ticker-posts

Bank balance kaise check kare!

हेलो दोस्तों MRK TECHNIC में आपका स्वागत हैउम्मीद करता हूँ 
आप सभी लोग मजे में होंगे ! तो आइये आज कुछ नया सिखते है !

      घर बैठे बैंक बैलेंस कैसे चेक करे!
bank balance kaise check kare,online bank balance kaise check kare
Bank balance kaise check kare

कोरोना वायरस महामारी के इस समय में सरकार लोगों की आर्थिक चुनौतियों को कम करने के लिए कई प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में 26 मार्च को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1,70,000 करोड़ के राहत पैकेज की घोषणा की थी। इस पैकेज में जरूरतमंद लोगों को सीधे आर्थिक मदद पहुंचाना था।


चाहे वो फिर वृद्ध, विधवा और दिव्यांगों की पेंशन हो, महिलाओं के जन-धन खातों में मदद भेजना हो या फिर देश के किसानों को आर्थिक सहायता देनी हो।

सरकार ने हाल ही में महिलाओं के जन-धन खातों में इस संकट के समय में आर्थिक मदद के रूप में 500 रुपये की पहली किस्त डाल भी दी है।

सरकार द्वारा भेजी जा रही इस सीधी आर्थिक मदद को लेकर लोगों में काफी जागरुकता देखी जा रही है।

लाभार्थी यह जानना चाहते हैं कि उनके अकाउंट में पैसे आए हैं या नहीं आए हैं या फिर कितने रुपये आए हैं। लाभार्थी इसके लिए बैंकों में जाकर अपने अकाउंट का बैलेंस भी जांच रहे हैं। 

लाभार्थी अपने बैंक खाते का बैलेंस घर बैठे भी जान सकते हैं, उन्हें इसके लिए इस लॉकडाउन के समय में बैंक जाने की आवश्यकता नहीं है।


bank balance kaise check kare,online bank balance kaise check kare
online bank balance kaise check kare

आइए जानते हैं कैसे।


1. SBI अकाउंट का बैलेंस इस तरह जानें

ग्राहक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस कॉल करके अपने खाते का बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट जान सकते हैं।

ग्राहक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 92237 66666 पर कॉल करके ऐसा कर सकते हैं।

इसके अलावा आप SBI Quick ऐप डाउनलोड करके भी इसकी जानकारी ले सकते हैं। खास बात यह है कि इस ऐप को यूज करने के लिए इंटरनेट की भी जरूरत नहीं पड़ती।

ग्राहक को रजिस्ट्रेशन के लिए 09223488888 पर एक मैसेज करना होगा। इस मैसेज में ग्राहक को 'REG AccountNumber' लिखकर भेजना होगा। 

उदाहरण के लिए अगर आपका अकाउंट नंबर 12345432112 है तो आपको 'REG 12345432112' लिखकर भेजना होगा। इसके बाद आपको कंफर्मेशन मैसेज मिलेगा। इसके बाद आप खाते का बैलेंस जान सकते हो।

2. UCO बैंक के ग्राहक इस तरह जानें अपने खाते का बैलेंस

इस बैंक के ग्राहक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 092 787 92 787 या 1800 274 0123 नंबर पर कॉल करके अपने अकाउंट का बैलेंस जान सकते हैं।

3. PNB अकाउंट का बैलेंस इस तरह जानें 


ग्राहक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 18001802223 या 01202303090 पर मिस कॉल करके एसएमएस के जरिए अपने खाते का बैलेंस जान सकते हैं।

यह सर्विस बचत खाते और चालू खाते दोनों के लिए है। इस सर्विस को ग्राहक अपनी निकटतम ब्रांच पर जाकर चालू करवा सकते हैं।

4. HDFC खाते का बैलेंस इस तरह जानें

ग्राहक अकाउंट का बैलेंस टोल फ्री नंबर 1800 270 3333 पर कॉल करके और मिनी स्टेटमेंट 1800 1800 270 3355 पर कॉल करके जान सकते हैं। 

इसके अलावा चेक बुक 1800 270 3366 पर कॉल करक प्राप्त कर सकते हैं। अकाउंट स्टेटमेंट के लिए ग्राहक 1800 270 3377 पर कॉल कर सकते हैं और मोबाइल बैंकिंग के लिए 1800 270 3344 नंबर पर कॉल किया जा सकता है।


bank balance kaise check kare,online bank balance kaise check kare
online bank balance kaise check kare

5. ICICI Bank खाते का बैलेंस इस तरह जानें

ग्राहक अपने खाते का बैलेंस जानने के लिए 9594 612 612 पर मिस कॉल दे सकते हैं।

इसका अलावा  ग्राहक अपने खाते के बैलेंस की जानकारी जानने के लिए 'IBAL' लिखकर 9215 676 766 पर मैसेज कर सकते हैं

6. Axis Bank के ग्राहक इस तरह जानें बैलेंस

ग्राहक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 1800 419 5959 पर कॉल करके अकाउंट का बैलेंस जान सकते हैं। 

मिनी स्टेटमेंट जानने के लिए ग्राहक1800 419 6969 पर कॉल कर सकते हैं।वहीं, 08048336262 नंबर पर कॉल करके ग्राहक तुरंत अपना मोबाइल रिचार्ज करवा सकते हैं।


7. Bank of India के ग्राहक इस तरह जाने बैलेंस

इस बैंक के ग्राहक 09015135135 पर मिस कॉल करके अपने अकाउंट का बैलेंस जान सकते हैं।

8. IDBI Bank के ग्राहक इस तरह जानें अपने अकाउंट का बैलेंस

इस बैंक के ग्राहक 1800 843 1122 पर मिस कॉल देकर अपना अकाउंट बैलेंस जान सकते हैं।

वहीं, 1800 843 1133 पर कॉल करके अपना मिनी स्टेटमेंट जान सकते हैं।

9. Indian Bank के ग्राहक इस तरह जानें अपने खाते का बैलेंस

इस बैंक के ग्राहक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 09289592895 नंबर पर कॉल करके अपने खाते का बैलेंस जान सकते हैं।

10. OBC बैंक के ग्राहक इस तरह जानें अपने अकाउंट का बैलेंस

इस बैंक के ग्राहक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 91 8067205767  नंबर पर मिस कॉल करके अपने खाते का बैलेंस जान सकते हैं। 

इसके अलावा ग्राहक 1800 180 1235 नंबर पर कॉल करके बैंक के ग्राहक सेवा अधिकारी से बात कर सकते हैं।


तो दोस्तों उम्म्मीद करता हूँ की यह पोस्ट पसंद आया होगा ! अगर पसंद आया हो और इस पोस्ट से कुछ सिखने को मिला हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे ताकि उसे भी ये जानकारी प्राप्त हो सकें! 

अगर इसके बाद भी आपको कोई दिक्कत हो तो कमेंट में जरूर लिखे मै उसका जबाब देने की पूरी कोशिश करुगा !

   
Writeen By
                     MRK TECHNIC       
    

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ