Ticker

6/recent/ticker-posts

Mobile tips and tricks in hindi

दोस्तों आज के समय में साइबर अपराध होना आम बात हो गया है तो इसीलिए आप अपने मोबाईल को उपयोग करने  के बारे में पता होना चाहिए इसलिए आज हम आपको मोबाईल फ़ोन को बेहतर तरीके से उपयोग करने के बारे में बताने वाला हूँ !

अपने मोबाईल में ये पांच काम भूल कर भी न करें ?

1. बिना पासवर्ड के कभी भी फ़ोन को इस्तेमाल नहीं करें 

2. कभी भी अपने फ़ोन को रात में चार्ज में लगाकर न छोड़े 

3. कभी भी अपने फ़ोन को रुट न करे 

4. सोशल मीडिया पर हर समय स्थान या लोकेशन को साझा न करें 

5. किसी भी अप्प के द्वारा पूछी गयी सभी परमिशन को एलॉव  न करें 

1. बिना पासवर्ड के कभी भी फ़ोन को इस्तेमाल नहीं करें !

mobile tips and tricks,mobile tips and tricks in hindi
mobile tips and tricks


→पासवर्ड के बिना फ़ोन को उपयोग करने में कोई दिक्कत नहीं है ! लेकिन कुछ मामलों में ये देखा गया है की अगर आपका मोबाईल  चोरी हो जाता है !  तो मोबाईल  फ़ोन में मौजूद डाटा का दुरूपयोग आसानी से कर सकते हैं ! इसीलिए मोबाईल  फ़ोन  को बिना पासवर्ड के इस्तेमाल नहीं करना चाहिए ! इससे आपको  फ़ोन में मौजूद डेटा का उपयोग नहीं कर सकते हैं ! इससे आपका  मोबाईल फ़ोन सेफ रहेगा ! 

2. कभी भी अपने फ़ोन को रात में चार्ज में लगाकर न छोड़े 

mobile tips and tricks in hindi,mobile tips and tricks
mobile tips and tricks


→जी हाँ दोस्तों हमें कभी भी अपने फ़ोन को रात में चार्ज लगाकर नहीं छोड़ना चाहिए ! क्यूंकि रात भर फ़ोन चार्ज में लगाकर छोड़ने से फ़ोन की बैटरी पर असर पड़ता है ! और फ़ोन ब्लास्ट भी होने की सम्भावना भी रहती है !

3. कभी भी अपने फ़ोन को रुट न करे !

→कुछ लोग अपने स्मार्ट फ़ोन को रुट करने की कोशिश करते हैं ! ऐसा करने से आपके स्मार्ट  फ़ोन का कंपनी के द्वारा दी गयी गैरंटी भी समाप्त हो जाएगी ! और फिर आपका स्मार्ट फ़ोन आसानी से हैक होने की भी सम्भावना बढ़ जाती है ! 


4. सोशल मीडिया पर हर समय अपना स्थान या लोकेशन को साझा न करें !

mobile tips and tricks,mobile tips and tricks in hindi
mobile tips and tricks

→दोस्तों सोशल मीडिया एप्प आपके स्मार्ट फ़ोन की हर एक्टिविटी पर नजर रखता है ! जब आपलोग  फेसबुक पर तस्वीर या स्टेटस उपलोड करते हैं ! तो लोकेशन पर चेकइन  भी करते हैं !  संभाविक रूप से दर्सक या फैंड्स के साथ अपना स्थान साझा करते हैं ! 

5. किसी भी अप्प के द्वारा पूछी गयी सभी परमिशन को एलॉव  न करें !

mobile tips and tricks in hindi,mobile tips and tricks
mobile tips and tricks

जब आप अपने स्मार्ट फ़ोन में कोई भी एप्प को इनस्टॉल करते हैं ! तो आपसे परमिशन माँगा जाता है ! तो आप बिना पढ़े ही परमिशन को एलॉव कर देते हैं इसके कारण आपके मोबाईल का डेटा कोई भी आसानी चुरा सकता है !
जैसे की बैंक स्टेटमेंट , निजी फोटो , आदि !

तो दोस्तों उम्म्मीद करता हूँ की यह पोस्ट पसंद आया होगा ! अगर पसंद आया हो और इस पोस्ट से कुछ सिखने को मिला हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे ताकि उसे भी ये जानकारी प्राप्त हो सकें!  
      

अगर इसके बाद भी आपको कोई दिक्कत हो तो कमेंट में जरूर लिखे मै उसका जबाब देने की पूरी कोशिश करुगा !

     
Writeen By

                     MRK TECHNIC

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ